डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज वार्ड नंबर 25 में सेंट्रल टाउन की गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन वार्ड नंबर 25 की पार्षद उमा बेरी ने किया। यह कार्य लगभग 36 लाख की लागत से किया जाएगा।
लोगों की मुख्य मांग थी
इस अवसर पर उमा बेरी ने कहा कि यह कार्य वार्ड के लोगों की मुख्य मांग थी। इस दौरान उमा बेरी ने कहा कि जिन वार्डों में कांग्रेस (Congress) पार्टी के पार्षद जीतकर आए हैं, उन कांग्रेस पार्षदों को विकास कार्यों के उद्घाटन की जानकारी नहीं दी जाती और न ही उन्हें उद्घाटन में आने के लिए कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यह लोकतंत्र का अपमान है। इससे पहले भी कई सरकारें आईं, लेकिन जनता द्वारा चुने गए पार्षदों की इस तरह अनदेखी नहीं की गई। अगर नगर निगम के मेयर ने इस व्यवस्था को ठीक नहीं किया तो जल्द ही कांग्रेस पार्षद मेयर कार्यालय पर धरना देंगे।
सीएम मान पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते थे कि नींव के पत्थर पर मजदूर मिस्त्री का नाम होगा, लेकिन आज ये सारे झूठे वादे कहां गए। इस मौके पर दर्शन पाल शर्मा, सुधीर घुग्गी, जसविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीण नागपाल समेत कई मौजूद रहे।







