Haryana News: पीएम मोदी ने धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का किया शुभारंभ

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समारोह में देश में धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का शुभारंभ किया।

नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

इस अवसर पर हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये योजनाएं किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का एक नया अध्याय खोलेंगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आय बढ़ाने और पोषणयुक्त अनाज को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि हमारा देश विश्व में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसके कारण हमें अक्सर दालों का आयात करना पड़ता है।

Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini

सीएम ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

इस कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने इन ऐतिहासिक योजनाओं के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें सामूहिक रूप से इस मिशन को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा।

100 जिलों में लागू की जा रही योजना

उन्होंने आगे बताया कि आज शुरू की गई ‘धन-धान्य कृषि योजना’ देश के 100 जिलों में लागू की जा रही है, जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में दलहन उत्पादन क्षेत्र वर्ष 2019-20 में लगभग 1.95 लाख एकड़ था, जो बढ़कर 2024-25 में 2.67 लाख एकड़ हो गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *