Jalandhar News: जालंधर के SHO पर कई लड़कियों ने लगाया बदसलूकी का आरोप, बोलीं- मेरे पास आपत्तिजनक कॉल्स रिकार्ड

Daily Samvad
3 Min Read
Sexually Harassment

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस के SHO भूषण कुमार के खिलाफ तीन अन्य लड़कियों ने भी बदसलूकी और शोषण का आरोप लगाया है। जिससे भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर, महिला आयोग ने एसएसपी को नोटिस भेजकर भूषण कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

लड़की से छेड़खानी और महिला से गंदी बात करने के मामले में लाइन हाजिर हुए जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ फिलौर की तीन अन्य लड़कियों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इन लड़कियों ने अपना नाम गुप्त रखा है। लड़कियों का आरोप है कि भूणष कुमार उनके साथ बदसलूकी करता था और बुरी नजर रखता था।

SHO Bhushan Kumar
SHO Bhushan Kumar

SHO करता था दुर्व्यवहार

इन तीन लड़कियों ने लोक इंसाफ मोर्चा के प्रधान को उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया जब वहा एसएचओं था वो थाने में आती हर एक महिला को बुरी नजर से देखता था। उसका असली सच लोगों के सामने आना चाहिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पीड़ित परिवार और ‘लोक इंसाफ मोर्चा’ ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक SHO भूषण कुमार के खिलाफ POCSO एक्ट और यौन शोषण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज नहीं होता, वे चुप नहीं बैठेंगे।

sexual harassment
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस अफसर दबाव बना रहे

पीड़िता की मां ने बताया कि मेडिकल कराने गई महिला अधिकारी ने भी उन्हें धमकाया कि वे इस मामले को दबा दें। वहीं, कुछ अधिकारियों पर आरोप है कि वे पीड़िता से बयान बदलवाने का दबाव बना रहे हैं।

एसएचओ पर हरासमैंट का आरोप

फिल्लौर की तीन अन्य लड़कियां सामने आईं, जिन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुए ‘लोक इंसाफ मोर्चा’ के नेताओं को बताया कि SHO भूषण कुमार उन्हें भी फोन कर परेशान करता था। उनके पास कई रिकार्डिंग्स हैं, जिनमें SHO के आपत्तिजनक कॉल्स है।

एक अन्य महिला ने बताया कि SHO सरकारी गाड़ी में सायरन बजाकर उसके घर पहुंचा और पति को थाने बुलाने की धमकी दी। उसने उसका मोबाइल नंबर लेकर बाद में रोजाना फोन कर मिलने का दबाव बनाया।

यह था मामला

फिलौर में इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी एक नाबालिग पीड़िता और उसकी मां के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है। थाना फिलौर के तत्कालीन SHO भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने रेप पीड़िता की मदद करने की जगह खुद उसका शोषण किया।

मामला जब सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए उजागर हुआ, तो एसएसपी ने पहले SHO को लाइन हाजिर किया और बाद में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद उसे सस्पेंड कर दिया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *