Punjab: पंजाब में कई दवाइयों के बेचने और इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, पढ़ें सरकार का आदेश

पंजाब सरकार ने बीते दिनों कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन कर दिया था। क्योंकि इस सिरप पीने से कई राज्यों में बच्चों की मौत हो गई थी, अब कई दवाइयों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है

Daily Samvad
2 Min Read
Medicine Banned
Highlights
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी
  • इन दवाओं के प्रयोग के बाद रिएक्शन जैसी समस्याएं
  • दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Medicine Banned News Update: देश के कई राज्यों में कफ सिरप से हो रही मौतों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने खई दवाइयों के खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। सरकार ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इन दवाइयों के बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मरीजों में इन दवाओं के प्रयोग के बाद रिएक्शन जैसी समस्याएं देखी गईं हैं। इस कारण विभाग द्वारा इन दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है।

पढ़ें सरकार का आदेश

Medicine Banned in Punjab
Medicine Banned in Punjab

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जानकारी के अनुसार नॉर्मल सलाइन (Normal Saline, डेक्सट्रोज इंजेक्शन (Dextrose Inj.), सिपरोफ्लोक्सेसिन इंजेक्शन (Ciprofloxacin Inj.), डी.एन.एस. 0.9% (DNS 0.9%), एन/2 + डेक्सट्रोज 5% IV फ्लूइड (N/2 + Destrose 5% I.V Fluid), बुपीवाकेन (Bupivacaine) HCL with Dextrose Inj. को बैन किया गया है।

Coldrif Cough Syrup
Coldrif Cough Syrup

कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन किया

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने बीते दिनों कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन किया गया था। क्योंकि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है और लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *