डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Medicine Banned News Update: देश के कई राज्यों में कफ सिरप से हो रही मौतों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने खई दवाइयों के खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। सरकार ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इन दवाइयों के बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मरीजों में इन दवाओं के प्रयोग के बाद रिएक्शन जैसी समस्याएं देखी गईं हैं। इस कारण विभाग द्वारा इन दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है।
पढ़ें सरकार का आदेश

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी के अनुसार नॉर्मल सलाइन (Normal Saline, डेक्सट्रोज इंजेक्शन (Dextrose Inj.), सिपरोफ्लोक्सेसिन इंजेक्शन (Ciprofloxacin Inj.), डी.एन.एस. 0.9% (DNS 0.9%), एन/2 + डेक्सट्रोज 5% IV फ्लूइड (N/2 + Destrose 5% I.V Fluid), बुपीवाकेन (Bupivacaine) HCL with Dextrose Inj. को बैन किया गया है।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन किया
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने बीते दिनों कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन किया गया था। क्योंकि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है और लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।







