डेली संवाद, मोगा। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेते है।
परिवार सहित इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगी
ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) से सामने आ रहा है यहां एक महिला को परिवार सहित इंग्लैंड (England) भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने लाखों की ठगी कर ली है। आरोपी ट्रैवल एजेंट का नाम कमलप्रीत सिंह उर्फ कमलजीत सिंह बताया जा रहा है जो बरनाला रोड भदौड़ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पीड़ित सुखबीर कौर ने बताया कि वह साल 2024 में आरोपी कमलप्रीत सिंह से मिली तो उसने कहा कि वह परिवार सहित उन्हें वर्क वीजा (Work Visa) पर इंग्लैंड भेज देगा। जिस पर उसने 15 लाख रुपए की मांग की। जिस पर पीड़ित परिवार द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज जमा करवाने के साथ-साथ उन्हें 7 लाख 27 हजार 670 रुपए दे दिए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी टालमटोल करता रहा और ना ही पैसे वापिस किए और ना ही विदेश भेजा। वहीं जब उससे पैसों की मांग की तो आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित सुखबीर कौर ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






