Jalandhar: जालंधर में ठेकेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मेयर वनीत धीर एक्शन में

जालंधर के मेयर वनीत धीर एक्शन में है। उन्होंने विकास कामों में कोताही बरतने और पार्षदों के फोन न उठाने पर एक ठेकेदार के खिलाफ कार्ऱवाई की है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया गया है

Daily Samvad
2 Min Read
Mayor Jalandhar Action
Highlights
  • नगर निगम का ठेकेदार काम नहीं कर रहा था
  • विकास काम न करने वाले ठेकेदार को नोटिस भेजा
  • नोटिस का जवाब न दिए जाने पर एक्शन

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation contractor blacklist News: जालंधर के मेयर वनीत धीर ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने नगर निगम के एक ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे पांच साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अब वह पांच साल कोई काम नहीं कर सकेगा।

जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने नगर निगम के ठेकेदार चमन लाल को 5 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ठेकेदार चमनलाल ने विकास कामों में लापरवाही की। उसका काम संतोषजनक नहीं था और कौंसलरों के फोन भी नहीं उठाता था।

MCJ
MCJ

ठेकेदार के खिलाफ कार्ऱवाई

मेयर वनीत धीर ने बताया कि पार्षदों की शिकायत और काम सही न करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्ऱवाई की गई है।उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर -20, 48, 52, 56, 57 और 68 में विकास काम नहीं किया गया। ठेकेदार चमन ने कोई काम नहीं किया, जिससे ठेकेदार को नोटिस भी दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मेयर ने बताया कि वार्डों में विकास काम न होने पर लोग कौंसलर से शिकायत दर्ज कराते थे। जब कौंसलर कॉन्ट्रेक्टर को फोन करते थे, तो फोन भी नहीं उठाता था। इसलिए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया। अब कॉन्ट्रेक्टर के वार्ड में सीवर की मैनहोल की मेंटेनेंस, मैनहोल बदलने और पेयजल लाइन की मेंटेनेंस के काम थे, जो दूसरे कॉन्ट्रेक्टर को दिए जाएंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *