डेली संवाद, मजीठा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। वहीं घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
पोल्ट्री फार्म मालिक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के मजीठा में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने पोल्ट्री फार्म मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। वहीं मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है जो पोल्ट्री फार्म चलाता था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि नाग नवां निवासी सोनू पुत्र हरभजन सिंह कल रात अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।






