डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) के एक कॉलेज में युथ फेस्टिवल के दौरान गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद कॉलेज में दहशत मच गई और बच्चे इधर उधर भागने लग पड़े।
राजिंदरा कॉलेज में चली गोलियां
पंजाब के जिला में बठिंडा (Bathinda) के सरकारी राजिंदरा कॉलेज में आयोजित युथ फेस्टिवल में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने हवा में गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान माहोल तनावपूर्ण हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत करा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने किसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँच गई।
युवक ने तीन-चार राउंड फायरिंग की
बताया जा रहा है कि युवक ने तीन-चार राउंड फायरिंग की। वहीं इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान होने में बचाव हो गया है। गोली चलाने वाले युवक की पहचान जसदीप सिंह निवासी बीर वाहमन के रूप में हुई है बीर वाहमन निवासी जसदीप सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्तौल लाइसेंसी थी या अवैध।








