डेली संवाद, हरियाणा। Rohtak ASI Suicide: रोहतक रेंज के आइजी रहे आईपीएस वाई पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar) आत्महत्या केस में अब नया मोड़ सामने आया है। दरअसल रोहतक (Rohtak) के साइबर सैल में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।
वाई पूरन कुमार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
वहीं घटनास्थल से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसके साथ ही उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने वीडियो में कहा- करप्शन केस में बदनामी के डर से IAS पूरन ने सुसाइड किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उसे डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचार परिवार को छोड़ा नहीं जाए। बता दे कि 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया था।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर को बताया ईमानदार
इससे अगले ही दिन 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। वहीं अब ASI संदीप ने अपने सुसाइड नोट में आईपीएस पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी बताया और डीजीपी शत्रुजीत कपूर को ईमानदार और निडर व्यक्ति बताया है।










