डेली संवाद, बांग्लादेश। Bangladesh Fire: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक कपड़ा फैक्ट्री और केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है।
9 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) में एक कपड़ा फैक्ट्री और केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री मीरपुर के रूपनगर में स्थित थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल गोदाम एक रेडिमेट गारमेंट फैक्ट्री से बिल्कुल सटा हुआ है। कपड़ा फैक्ट्री 7 मंजिला है और आग उसकी चौथी मंजिल पर लगी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा अचानक हुआ और आग ने तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।







