डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust EO Surinder Kumari News Update: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में साल 2018 में रिश्वत कांड को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त अभियुक्त मानते हुए तलब किया है। जिससे सुरिंदर कुमारी की मुश्किलें बढ़ गई है।
जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) दफ्तर में साल 2018 में विजीलैंस ने छापा मारते हुए सीनियर असिस्टेंट महिंदर पाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। तब महिंदर पाल ने विजीलैंस को बयान दिया था कि ईओ सुरिंदर कुमारी के लिए उन्होंने रिश्वत ली है।
सुरिंदर कुमारी भी अभियुक्त
विजीलैंस ने केस में ईओ सुरिंदर कुमारी का नाम भी शामिल किया, जिससे मामला कोर्ट में चला गया। अब कोर्ट में सुनाई के दौरान माननीय जज ने कहा है कि इस न्यायालय का यह सुविचारित मत है कि इस मामले में अतिरिक्त अभियुक्त के रूप में सुरिंदर कुमारी, तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, जालंधर को तलब किया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शिकायतकर्ता सूर्या एंक्लेव के चेतन सरीन ने कहा है कि कोर्ट ने दोनों आवेदनों को स्वीकार करते हुए ईओ सुरिंदर
कुमारी को 15 नवंबर 2025 को तलब किया है। चेतन ने बताया कि साल 2018 में एक प्रापर्टी के काम के सिलिसले में महिंदर पाल ने ईओ सुरिंदर कुमारी के लिए घूस लिया था।

यह है मामला
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में छापा मारा। विजिलेंस टीम ने दफ्तर में पहले से ही लगी सील को खुलवाकर कई फाइलों को कब्जे में लिया। विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर असिस्टेंट महिंदर पाल निवासी आदमपुर को गिरफ्तार किया था।
आरोपी महिंदर पाल ने शहर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में दो मकानों के मालिकाना हक ट्रांसफर करने के लिए 9 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की थी। विजिलेंस ने दावा किया कि आरोपी महिंदर पाल ने ईओ सुरिंदर कुमारी के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
पढ़ें कोर्ट का आर्डर













