Jalandhar News: इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन जसविंदर मैम ने की। सीईओ मोनिका मंडोतरा और प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Daily Samvad
2 Min Read
इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी
Highlights
  • पहला स्थान डिप्स हरियाना की नूर शर्मा को
  • दूसरा स्थान डिप्स रईया की अनुष्का को
  • तीसरा स्थान डिप्स हरियाना की रिशमीत कौर को

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्स श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ, जिसमें निर्णायक के रूप में सुश्री कनिका चोपड़ा, सुश्री दिशा खन्ना और श्री सतीश सरीन उपस्थित रहे।

इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी
इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी

प्रतियोगिता में पहला स्थान डिप्स हरियाना की नूर शर्मा ने विषय “The Importance of Sustainable Living” पर शानदार अभिव्यक्ति देते हुए प्राप्त किया। दूसरा स्थान डिप्स रईया की अनुष्का ने विषय “Social Media is making us Anti-Social” पर प्रभावशाली वक्तव्य देकर हासिल किया।

इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी
इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी

अध्यक्षता चेयरपर्सन जसविंदर मैम ने की

तीसरा स्थान डिप्स हरियाना की रिशमीत कौर को विषय “Importance of Kindness in Today’s World” पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन जसविंदर मैम ने की। सीईओ मोनिका मंडोतरा और प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डिप्स की टैगलाइन “Confidence with Excellence” को साकार किया।

इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी
इंटर डिप्स एक्सटेम्परे प्रतियोगिता में डिप्स हरियाना ने मारी बाज़ी














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *