डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा। Punjab News: जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज में गोलीबारी हुई है। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया।
जालंधर (Jalandhar) और फगवाड़ा के बीच नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज में मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी
जानकारी के अनुसार कुछ युवक ईस्टवुड विलेज में हंगामा कर रहे थे। उसी दौरान सिक्योरिटी में तैनात एक बाउंसर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर युवकों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
गोली लगने से घायल युवक की पहचान संदीप निवासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। उसे तुरंत इलाज के लिए जल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसकी जांघ में लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

तलहन के सुखा की तलाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद आरोपी युवक सुखा निवासी तलहन अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चहेड़ू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोल भी बरामद किया है।
इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






