डेली संवाद, चंडीगढ़। Pankaj Dheer Death: टीवी जगत से इस समय दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि महाभारत में करण का किरदार निभाने वाले ‘पंकज धीर’ का निधन हो गया है।
68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मिली जानकारी के मुताबिक महाभारत में करण का किरदार निभाने वाले ‘पंकज धीर’ (Pankaj Dheer) का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 15 अक्टूबर को वह जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।






