डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
पायलट गाड़ी की दूसरी कार से टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक AAP सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO (Harbhajan Singh ETO) के काफिले का गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी पायलट गाड़ी की दूसरी कार से टक्कर हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यह गाड़ी अचानक काफिले में घुसी थी। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से टूट गईं। जिसमें उनके 3 गनमैन और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा के पास हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ, मंत्री भी काफिले में मौजूद थे। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी।
वहीं हादसे के बाद मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उनकी टीम ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। घायल जवानों और कार चालक को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया। इसके बाद मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आगे रवाना हो गए।







