डेली संवाद, चंडीगढ़। Instagram New Guidelines: इंस्टाग्राम चलाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नाबालिग यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम (Instagram) कंपनी अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए PG-13 रेटिंग वाला कंटेंट ही डिफॉल्ट रूप से दिखाएगी ताकि वे हिंसा, नग्नता या नशे जैसे विषयों से जुड़े कंटेंट से बचे रहें।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इंस्टाग्राम का कहना है कि 18 साल से कम उम्र के यूजर्स इस सेटिंग को खुद से बदल नहीं सकेंगे, जब तक उनके माता-पिता या अभिभावक इसकी अनुमति न दें। कंपनी ने नया कंटेंट फिल्टर ‘लिमिटेड कंटेंट’ भी पेश किया है जो किशोरों को ऐसे पोस्ट देखने या उन पर कमेंट करने से रोकेगा जिनमें संवेदनशील या वयस्क विषय से संबधित हों।
वहीं नए अपडेट के अनुसार, किशोर अब उन अकाउंट्स को फॉलो नहीं कर पाएंगे जो बार-बार age-inappropriate content पोस्ट करते हैं। अगर किसी अकाउंट के बायो या लिंक में OnlyFans जैसी वेबसाइट का जिक्र है, तो किशोर उसे देख, फॉलो या मैसेज नहीं कर पाएंगे।







