डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के अर्बन एस्टेट में सी-7 रेलवे फाटक खुलने से इलाके में खुशी की लहर है। इस बंद रेलवे फाटक को खुलवाने के लिए अथक प्रयास करने वाले पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू का इलाके के लोगों ने तहेदिल से अभार प्रकट किया। इस दौरान इलाके के लोगों ने धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जालंधर (Jalandhar) के अर्बन एस्टेट में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुशील रिंकू का इलाके के लोगों समेत कई सोसाइटियों और पार्षदों ने धन्यवाद किया। इस दौरान सुशील रिंकू ने कहा कि जनता के हक के लिए जालंधर से चंडीगढ़ और दिल्ली तक वे लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक के काम के लिए वे सदैव हाजिर हैं।

रेल मंत्री से मिलकर रिंकू ने मांग की थी
आपको बता दें कि पूर्व सांसद सुशील रिंकू के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने जालंधर के अर्बन एस्टेट में रेलवे फाटक नंबर सी-7 को खोलने का आदेश जारी किया। इस फाटक के खुलने से कई कालोनियों के सैकड़ों लोगों को भारी राहत मिली है। इस फाटक को खुलवाने के लिए सुशील रिंकू पिछले कई दिनों से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल अधिकारियों से राफ्ता कायम किए हुए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि रेलवे ने जालंधर के सुभाना में अंडरपास बनाया। इस अंडरपास के चालू करने के बाद रेलवे ने अर्बन एस्टेट में रेलवे फाटक नंबर सी-7 को पक्के तौर पर बंद कर दिया था। जिससे सैकड़ों घरों के लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई। बारिश के दौरान जब इस अंडरपास में पानी जमा हुआ तो लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे। अब फाटक खुलने से लोगों को राहत मिली है।

इन सोसाइटियों ने रिंकू का किया धन्यवाद
प्रो. कंवर सरताज सिंह (पार्षद, वार्ड नंबर 18), परमजीत सिंह (अध्यक्ष, गोल्डन एवेन्यू-2 वेलफेयर सोसायटी), अमरजीत सिंह गोल्डी (जनरल सेक्रेटरी, बीजेपी), बलराज बधन (अध्यक्ष, 13 नंबर मंडल), राकेश अग्रवाल (अध्यक्ष, गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट-1), कमल कनौजिया (अध्यक्ष, कनौजिया महासभा एवं अध्यक्ष, दयानंद चौक, मार्केट कमेटी)।
हरबिंदर सिंह संधू (जनरल सेक्रेटरी, गुरुद्वारा श्री अमरदास जी, डिफेंस कॉलोनी) मोनू सिद्धू (उपाध्यक्ष, भगवान वाल्मिकी मंदिर, सड़क मोहल्ला, गढ़ा), प्रो. मंजीत सिंह ढल्ल जी (जसवंत नगर), प्रो.,एस.एन शर्मा जी (छोटी बारादरी-1),आकाश कनौजिया (गुरजीत नगर), पड्डा (गुरजीत नगर), एडव सरना (जसवंत नगर), अनुज कपूर (सदस्य, लघु उद्योग भारती एवं आरएसएस), अश्विनी (भाजपा)।
अनिल ठाकुर (जनरल,सेके. मंडल 13), हरमेश भगत (गढ़ा), लकी भगत (गढ़ा), मनी सोढ़ी (भगवंत वाल्मिकी मंदिर, गढ़ा), जनेजा (छोटी बारादरी-1) यश पॉल धीर (एमआईजी फ्लैट्स), जीवन सिद्धू (गढ़ा), राकेश शर्मा (GA-2), मल्होत्रा (GA-2), ढिल्लों (GA-2), सपरा (GA-2), गुरतेग सैनी (हरदयाल नगर) आदि ने धन्यवाद किया।







