डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा अवैध बनी ईमारत को सील करने के बाद जबरन ताला तोड़ने के मामले में कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। निगम कमिश्नर के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के न्यू बीआरएस नगर के पांच दुकान मालिकों पर नगर निगम की ओर लगाई सील तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि न्यू भाई रणधीर सिंह नगर वेलफेयर सोसाइटी की शिकायत पर नगर निगम की ओर से बिल्डिंग बॉयलॉज का उल्लंघन करने के चलते कुछ दुकानों को सील किया गया था।
सील को तोड़ खोल ली दुकान
इनमें कुछ दुकानदारों और प्रॉपर्टी मालिकों की ओर से खुद ही नगर निगम की सील को तोड़ दुकान खोल ली गई। जिसके चलते नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर की और से 1 अगस्त को थाना दुगरी में शिकायत दी गई थी।
जिसके आधार पर पुलिस की ओर से मालिक किंग्स गेस्ट हाउस, मालिक वर्मा किराना स्टोर, मालिक तेजिंदर कुमार गुप्ता चार दुकानें, मालिक सिंगला गोदाम, मलिक गाबा कंपनी पर FIR दर्ज कर दी है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।







