डेली संवाद, बटाला। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आप नेता पर अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए है।
गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कस्बा घुमाण में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात युवकों ने आम आदमी पार्टी के पंचायत सदस्य और दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष गुरजीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि वह अपनी दुकान जंबा कलेक्शन पर बैठे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 अज्ञात युवक आए, जिन्होंने गुरजीत सिंह पर गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस दौरान आस पास मौजूद लोगों ने उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।






