डेली संवाद, चंडीगढ़। OPD Timings: सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज से पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में ओपीडी का समय बदल गया है।
16 अक्टूबर से 15 अप्रैल तक लागू
जिसके चलते काउंटर एक घंटा देरी से खुलेंगे, जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर आधा घंटा पहले खुलेंगे। वहीं आपातकालीन सेवाएँ 24 घंटे सामान्य रूप से चालू रहेंगी। बता दे कि ये आदेश 16 अक्टूबर से 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पंजाब (Punjab) में सभी स्वास्थ्य संस्थान अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि आपातकालीन सेवाएँ 24 घंटे खुली रहेंगी। इन संस्थानों में सभी ज़िला अस्पताल, सब डिवीज़न अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आम आदमी क्लिनिक शामिल हैं।
बता दे कि प्रशासन ने ये फैसला सर्दियों को ध्यान में रखते हुए लिया हैं। पंजीकरण काउंटर अस्पताल के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले खुलेंगे, ताकि मरीजों को दवाइयाँ लेने में कोई परेशानी न हो। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य रूप से काम करेगा।







