डेली संवाद, पाकिस्तान। Truck Accident: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान में भयानक हादसा हो गया है जिसमें एक ही परिवार के कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।
15 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरंग के पास बृहस्पतिवार को एक ट्रक के पलट जाने से एक ही परिवार के कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया कि यह दुर्घटना मलाकंद जिले के स्वात मोटरवे पर हुई। सभी पीड़ित स्वात के बहरीन तहसील के जिब्राल क्षेत्र के एक खानाबदोश परिवार से थे, जो अक्सर मौसमी तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास करते थे।
ट्रक में यात्रा कर रहा था परिवार
हादसे की सूचना मिलने पर बचाव सेवाएं और पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है बता दे कि ये लोग आमतौर पर हर साल मौसम के हिसाब से एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं। प्रवक्ता के अनुसार, यह परिवार एक ट्रक में यात्रा कर रहा था।
ट्रक तेज़ गति से चल रहा था और अचानक नियंत्रण खोकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया।







