डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: अक्टूबर त्योहारों का मौसम है और इस महीने चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कल सोने-चांदी की कीमतें अपने चरम पर थीं, लेकिन आज गिरावट देखने को मिल रही है।
चांदी की कीमतों में गिरावट
धनतेरस (Dhanteras) से पहले चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। आज यानी 16 अक्टूबर को चांदी की कीमत में बुधवार के मुकाबले 1,000 रुपये की गिरावट आई है।चेन्नई में चांदी की कीमत अभी भी 2 लाख रुपये से ऊपर है। वहीं, दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 1,89,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आज, 16 अक्टूबर को, दिल्ली में चांदी की कीमत 1,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं, चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत रु2,06,000 पर कारोबार कर रही है। दिल्ली और चेन्नई में चांदी की कीमत में लगभग रु17,000 का अंतर है।

त्योहारी सीज़न में निरंतर माँग और वैश्विक बाज़ारों में तेज़ी के चलते बुधवार को सोने ने नई ऊँचाई को छुआ। दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोने की कीमत रु1,000 बढ़कर रु1,31,800 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई। हालांकि, कल चांदी की कीमतों में गिरावट आई।






