डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Tributes paid to late IPS officer Y Puran Kumar – हरियाणा के दलित आईपीएस अफसर स्वर्गीय वाई पूरण कुमार को जालंधर में श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की अगुवाई में जालंधर के 120 फुटी रोड स्थित गुरु रविदास जी कम्युनिटी हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहर की कई सोसाइटियों ने आईपीएस अफसर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि हरियाणा (Haryana) में दलित आईपीएस अफसर वाई पूरण कुमार को कुछ उच्च वर्ग के अफसरों ने प्रताड़ित किया। जिससे उन्होंने सुसाइड कर लिया।
अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इंसाफ की मांग
उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक दलित अफसर को प्रताड़ित कर उसे सुसाइड करने पर मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस मौके पर श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड कल्चरल सैंटर में शहर के लोगों ने वाई पूरण कुमार को श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस मौके पर करतार सारंगल, प्रताप सारंगल, जगदीश दलिया, ओम प्रकाश लोच, मदन लाल लोच, सुखदेव थापा, भजन लाल, कैप्टन दया राम, मदन जालंधरी, मंजीत सिंह टिट्टू, ओम प्रकाश भगत, संतोष चंद भगत, गुरबचन जल्ला, विजय कुमार भगत, दीपक कुमार दीपू, ठाकुर भगत, लाभ चंद व विक्की भगत ने श्रद्धांजलि दी।






