डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Rimpy’s Immigration Travel Agency license cancelled – पंजाब में अवैध रूप से सैकड़ों ट्रेवल एजैंटो का दफ्तर चल रहा है। अकेले जालंधर में कई ट्रैवल एजैंट ऐसे दफ्तर खोल कर बैठे हैं, जिनके पास लाइसेंस ही नहीं है। जबकि कईयों के पास लाइसेंस हैं, इसके बावजूद भी लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। जालंधर के डीसी इस मामले में पूरी तरह से सख्त हैं। उन्होंने ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) के आदेश पर अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट – कम -अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट-2012 की धारा 6(1)(ई) के प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

रविंदरपाल सिंह पुत्र सूरजीत सिंह के खिलाफ एक्शन
डीसी के आदेश पर एडीसी ने रविंदरपाल सिंह पुत्र सूरजीत सिंह, निवासी 47, 48, 49, राजा गार्डन, कपूरथला रोड की फर्म मेसर्स रिम्पीज़ इमिग्रेशन, जो एन.एम.-210, सर्कुलर रोड, जालंधर में स्थित है, का लाइसेंस नंबर 596/ए.एल.सी.4/एल.ए./एफ.एन.-753 रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस संबंध में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एक्ट/नियमों के तहत उक्त व्यक्ति या इसकी फर्म के खिलाफ कोई शिकायत आदि के लिए उक्त लाइसेंसधारी हर तरह से जिम्मेदार होने के साथ-साथ इसकी भरपाई के लिए भी जिम्मेदार होगा।






