डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Police DIG Harcharan Bhullar CBI Arrest Update: पंजाब पुलिस का डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ‘कुबेर’ निकला। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया है।
पंजाब (Punjab) के DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई।

CBI ने कोठी खंगाली
कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी। CBI ने जांच के बाद ट्रैप लगा गुरुवार (16 अक्टूबर) को DIG को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डीआईजी की कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।

लग्जरी घड़ियां विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले
इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं।

CBI ने पहली बार औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा।
इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया।

FIR की कॉपी भी सामने आई
DIG पर दर्ज FIR की कॉपी भी सामने आई है। जिसमें स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि DIG ने उसे ऑफिस बुलाकर गुस्से में फटकारा। डीआईजी ने बिचौलिए कृष्नु के जरिए उससे बार–बार रिश्वत मांगी।

DIG हरचरण भुल्लर 2007 बैच के IPS अफसर हैं। भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। DIG के भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। यही वजह है कि भुल्लर हर पार्टी की सरकार में बड़े पद मिलते रहे।







