डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है जिससे घर में चीख पुकार मच गई है।
युवक की कनाडा में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में मौत हो गई है। वहीं युवक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के मोगा के गांव घोलिया खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है। मनदीप सिंह कनाडा में ट्रक चलाता था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार मनदीप कनाडा (Canada) के कैलगरी में ट्रक चला रहा था तो इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया है जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे की जानकारी मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई है। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।






