डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के माईं हीरा गेट स्थित रिंपी इमिग्रेशन के लाइसेंस सस्पेंड होने लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीते दिन जानकारी मिली थी कि रिंपी इमिग्रेशन का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
डीसी ऑफिस ने जारी किया पत्र
अब इस मामले में डीसी ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर किया है इसमें उन्होंने बताया है कि लाइसेंस खुद कंपनी ने सस्पेंड करवाया है। उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर कहा था कि उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डीसी ऑफिस से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि रिंपी इमिग्रेशन ने अपनी इच्छा से अपना लाइसेंस सरेंडर किया था। एजेंसी ने खुद सेवाएं बंद करने का फैसला लिया था और इस संबंध में आवेदन दिया था। उसी आवेदन के आधार पर पीसीएस अधिकारी अमनिंदर कौर ने नियमों के तहत लाइसेंस रद्द किया।
वहीं रविंदर पाल सिंह परुथी, जो कंपनी के एमडी हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद की इच्छा से यह फैसला लिया, क्योंकि अब वे यह व्यवसाय नहीं चला रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके भाई शरणजीत सिंह परुथी के पास Rimpi’s Immigration Services का वैध लाइसेंस है और काम उसी के तहत जारी है।







