डेली संवाद, पंजाब। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें आरोपी घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के वडाला भिट्टेवढ़ गांव के एक घर में गैंगस्टर जसबीर सिंह लल्ला की छिपे होने की सूचना मिली जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घर को घेर लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इसी दौरान गैंगस्टर जसबीर सिंह ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसको देखते हुए पुलिस की तरफ भी फायरिंग की गई वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में जसबीर सिंह लल्ला को गोली लग गई।

इस दौरान पुलिस ने उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, लल्ला तरनतारन में फायरिंग के बाद फरार हो गया था और उसके खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज थे।






