डेली संवाद, चंडीगढ़। Tarn Taran By Election: पंजाब विधानसभा की 21-तरन तारन सीट के उप चुनाव (Tarn Taran By Election) के लिए नामांकन के पाँचवें दिन 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि तरन तारन सीट के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
हरमीत सिंह संधू ने दो नामांकन पत्र किए दाखिल
इसके अलावा आम आदमी पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। राजेश वालिया की ओर से उनके कवरिंग उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं सच्चो सच पार्टी के उम्मीदवार श्याम लाल गांधी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उल्लेखनीय है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह ने आज एक और नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने 15 अक्टूबर को भी नामांकन पत्र दाखिल किए थे।






