Jalandhar: जालंधर के मेयर वनीत धीर ने बुलाई F&CC की मीटिंग, करोड़ों रुपए के विकास कामों पर लगेगी मुहर

जालंधर के विकास कामों को लेकर मेयर वनीत धीर लगातार मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने दीवाली के तुरंत बाद एफएंडसीसी की बैठक बुला ली है। एफएंडसीसी में करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी, जिससे शहर का तेजी के साथ विकास हो सके

Daily Samvad
2 Min Read
Vaneet Dhir Mayor Jalandhar
Highlights
  • मेयर वनीत धीर शहर की साफ-सफाई को लेकर संजीदा
  • सीवरेज सफाई और सड़कों की रिपेयर को लेकर प्रस्ताव
  • एफएंडसीसी की बैठक में प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation Finance and Contract Committee (F&CC) Meeting: जालंधर शहर के विकास और साफ सफाई को लेकर फाइनांस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (F&CC) की बैठक दीवाली के बाद होगी। मेयर वनीत धीर ने एफएंडसीसी की बैठक 23 अक्टूबर को बुलाई है। इसमें करोड़ों रुपए के कामों को मंजूरी प्रदान करने पर चर्चा होगी।

जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने बताया कि शहर को सुंदर और साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों के पार्षद पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिससे शहर को पहले से बेहतर बनाया जा सके।

Vaneet Dhir Balbir Bittu and Malkit singh
Vaneet Dhir Balbir Bittu and Malkit singh

मीटिंग में ये रहेंगे मौजूद

मेयर वनीत धीर ने बताया कि 23 अक्टूबर को फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद कविता सेठ और पार्षद हितेश ग्रेवाल मैंबर है। बैठक में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मेयर ने बताया कि एजैंडे में प्रस्ताव संख्या 152 से लेकर 184 नंबर तक प्रस्ताव है। इसमें खासकर सीवरेज की सफाई और सड़कों की रिपेयर का काम शामिल है। यही नहीं, शहर के कई वार्डों में विकास काम भी किया जाएगा।

पढ़ें F&CC का पूरा एजैंडा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *