Punjab: पंजाब के DIG का खुफिया तहखाना, जहां रखे थे 7.50 करोड़ कैश, करोड़ों की ज्वैलरी

पंजाब DIG ने 5 जगहों पर छिपाया था गोल्ड-कैश, सोफे के अंदर, क्रॉकरी की अलमारी से मिला, 108 शराब की बोतलें, जिनकी कीमत लाखों में है

Daily Samvad
5 Min Read
DIG Harcharan Singh
Highlights
  • DIG हरचरण सिंह भुल्लर की कोठी से 7.50 करोड़ कैश मिला
  • लग्जरी लाइफ के शौकीन थे डीआईजी भुल्लर
  • डीआईजी को हर महीने मिलती थी 2.64 लाख सैलरी

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab DIG IPS Harcharan Singh Bhullar Royal Style: पंजाब पुलिस में हड़कंप है।  दिवाली से पहले DIG हरचरन सिंह भुल्लर को रिश्वत के साथ गिरफ्तारी के बाद कुछ पुलिस अफसरों की दिवाली फीकी हो गई है। सीबीआई ने 22 घंटे कई ठिकानों पर सर्च आपरेशन चलाया, इसमें करोड़ों रुपए कैश के साथ कीमती ज्वैलरी भी मिली।

डीआईडी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) ने चंडीगढ़ (Chandigarh) की कोठी में 5 जगह कैश और गोल्ड छुपा रखा था। छापा मारने गई CBI की टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि DIG ने बेडरूम में सेटी (सोफा) के अंदर बने बॉक्स में कैश रखा था। आईए जानते हैं कि डीआईजी की कोठी से क्या-क्या बरामद हुआ, उसे CBI ने कैसे ढूंढा।

DIG Harcharan Singh Bhullar
DIG Harcharan Singh Bhullar

आलमारियों में सोना छिपाकर रखा

सूत्र बताते हैं कि क्रॉकरी की अलमारी में भी निचले हिस्से में कैश भरा हुआ था, जिसे लॉक किया गया था। DIG ने सामान की 2 आलमारियों में सोना छिपाकर रखा था। कैश और गोल्ड को इस तरह से रखा गया था ताकि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो।

हर महीने 2.64 लाख सैलरी

पंजाब (Punjab) के DIG भुल्लर की एक महीने की सैलरी करीब 2.64 लाख रुपए बनती थी, लेकिन कैश और गोल्ड बरामदगी से उनके नवाबी शौक सामने आए हैं। लुधियाना में उनके समराला फार्म हाउस से जो शराब की बोतलें मिली हैं, उनमें से कई 50 हजार से ज्यादा कीमत की हैं।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

CBI ने DIG भुल्लर और कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था, फिर CBI ने साथ जाकर DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

शुक्रवार को DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

500-500 की गड्डियां देखकर CBI हैरान

हरचरण सिंह भुल्लर की चंडीगढ़ के सेक्टर-40 वाली कोठी से CBI को 7.5 करोड़ कैश मिला। 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों को रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

रोलेक्स-राडो की घड़ियां, कीमत 2 से 5 लाख

DIG भुल्लर ने कई एकड़ जमीन जायदाद बनाई है। घर से 7.5 करोड़ नगद, ढाई किलो सोना, रोलेक्स और राडो कंपनी की बेशकीमती घड़ियां, 50 प्रॉपर्टी के कागजात के अलावा बैंक लाकर की चाबियां भी मिलीं हैं। उनके घर से मिली घड़ियों में से एक की शुरुआती कीमत ही 2 से 5 लाख है।

50 हजार रुपए बोतल वाली शराब

हरचरण सिंह भुल्लर मंहगी शराब का शौक रखते थे। महंगी शराब का जखीरा लुधियाना के समराला में स्थित फार्म हाउस से मिला है। CBI ने शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं। इनमें से कुछ की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा है। इसके साथ कोठी से करीब ढाई किलो सोना भी बरामद हुआ है।

DIG भुल्लर बोले- झूठा फंसाया गया

चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेश होने के दौरान DIG ने कहा- ‘सभी आरोप झूठे हैं, जिन्हें वह अदालत में साबित करेंगे। कोर्ट इंसाफ करेगा। हर चीज का जवाब देंगे। मेरे पास वो केस ही नहीं था। मैं कौन होता हूं मांगने वाला।’















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *