डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: दिवाली (Diwali) का त्यौहार नज़दीक आ रहा है और कई राज्यों ने स्कूलों में लंबी छुट्टियों की घोषणा कर दी है। कुछ राज्यों में अब स्कूल शुक्रवार को खुलेंगे।
पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक, स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां रहेंगी। आइए जानते हैं कि किस राज्य में दिवाली की छुट्टियां कितने दिनों की रहेंगी।
अक्टूबर त्योहारों का महीना
बता दे कि अक्टूबर का महीना एक के बाद एक त्योहारों का महीना है। पंजाब (Punjab) में दिवाली और विशाक्रम दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेंगे, लेकिन इन सार्वजनिक अवकाशों के बाद भी 3 और आरक्षित अवकाश रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अलावा, पंजाब के ज़्यादातर स्कूलों ने दिवाली की छुट्टियों के नाम पर अपने उच्चतम स्तर पर छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके अनुसार, ज़्यादातर स्कूलों में 23 अक्टूबर तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
राजस्थान में दो हफ्ते तक स्कूल बंद
वहीं राजस्थान सरकार ने पहले घोषणा की थी कि दिवाली की छुट्टियां 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेंगी। राज्य भर के स्कूल 25 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे, यानी लगभग दो हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे।

यूपी में पांच दिन की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां 20 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, दिवाली के बाद तीन दिन की छुट्टी होगी। उत्तर प्रदेश में स्कूल 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में रविवार, 19 अक्टूबर सहित पाँच दिनों की स्कूल छुट्टी रहेगी।
हरियाणा में पाँच दिन स्कूल बंद
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की तरह हरियाणा में भी स्कूल पाँच दिन बंद रहेंगे। यानी बच्चों को दिवाली की लंबी छुट्टियां मिलेंगी। स्कूल 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।






