डेली संवाद, महाराष्ट्र। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार जिले में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा नंदुरबार के चांदशैली घाट पर हुआ यहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
8 लोगों की मौत

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप के ड्राइवर ने घाट मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया है जिसके कारण गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी के मुताबिक पिकअप सवार सभी लोग अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे थे। बता दे कि यह हादसा इतना भयावह था कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पिकअप में सवार श्रद्धालु वाहन से बाहर जा गिरे।

कई घायलों की हालत नाजुक
इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर जांच करनी शुरू कर दी गई है। वहीं कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।






