डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के अवसर पर भी जालंधर (Jalandhar) शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 10,000 स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।
गलियों और मोहल्लों की लाइटें बंद
इससे पता चलता है कि जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि त्योहार पर जब लोग अपने घरों में लाइटें लगाएंगे तो गलियों और मोहल्लों की लाइटें बंद होंगी, जो बहुत बुरी बात है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिनों में भी नगर निगम शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा रहा है। इस दौरान कमिश्नर और नगर निगम जालंधर के मेयर को इन कार्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि नगर निगम जालंधर शहर की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है या नहीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीँ शहर की कई मुख्य सड़कों पर भी कई लाइटें बंद हैं। राजिंदर बेरी ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे करती थी कि जब हमारी सरकार आएगी तो लोगों को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा।
जालंधर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित
वहीं अब पंजाब में सरकार भी आम आदमी पार्टी की है और जालंधर नगर निगम में भी शासन आम आदमी पार्टी का है, लेकिन जालंधर के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।







