डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (St Soldier Group Of Institution) की अंतर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
इनका आयोजन सेंट सोल्जर ग्रुप की कॉलेज शाखा, जालंधर, अमृतसर रोड के खेल परिसर में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक नियर एनआईटी स्कूल की प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री और अन्य स्टाफ सदस्यों की देखरेख में किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनवीर सिंह (अंतर्राष्ट्रीय शॉटपुट थ्रो), सरपंच कुलजीत सिंह लिधर, फिटनेस कोच करणवीर सिंह उपस्थित रहे। पिछले तीन दिनों से चल रही ग्रुप की अंतर-विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में कुल 22 स्कूलों ने भाग लिया।
खेलों में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल और क्रिकेट की प्रतियोगिताएँ हुईं। टीम ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नियर एनआईटी और रनर-अप ट्रॉफी सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, टांडा को मिली।
सभी मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की तथा उन्हें खेलों का महत्व बताते हुए इसी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।









