डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिले जालंधर में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, जालंधर (Jalandhar) में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

कार सवार युवक मौके से फरार
घटना थाना सदर के अधीन आने वाले गांव फोल्ड़ीवाल की है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और पलट गई। टक्कर लगते ही बाइक चालक सड़क किनारे स्थित गंदे नाले में जा गिरा और बाहर नहीं निकल पाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। सुबह जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलने पर थाना सदर के एसएचओ संजीव सूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शुरुआती जांच में पाया गया कि युवक की मौत नाले में गिरने के बाद दम घुटने से हुई है। पुलिस का मानना है कि हादसा देर रात को हुआ होगा।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा। वहीं, कार चालक की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






