डेली संवाद, लुधियाना। Babbu Maan: पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Maan) का तीन दिन पहले लॉन्च हुए नए गीत पर पंजाब में कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) पैदा हो गई। गीत के बोल और म्युजिक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन गीत के टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों के साथ साथ उनके फेंस में भी रोष है। फेंस कमेंट बॉक्स में टाइटल को लेकर विरोध भी जता रहे हैं।
View this post on Instagram
दिवाली हिंदुओं की आस्था का प्रतीक
पंजाब में अक्सर जब भी कोई बड़ी घटनाएं होती हैं तो अलग-अलग संगठनों द्वारा काली दिवाली मनाने की बात की जाती है। बब्बू मान (Babbu Maan) ने दिवाली से ठीक तीन दिन पहले अपना गीत लॉन्च किया और उसका टाइटल ‘ब्लैक दिवाली’ रख दिया। गीत के टाइटल पर हिंदू संगठनों के नेता और उनके फेंस सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने बब्बू मान के गीत के टाइटल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिवाली को काली कहना या लिखना यह सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि दिवाली सनातन की आस्था का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम अयोध्या लौटकर आए थे।

गीत का टाइटल बदले बब्बू मान- फेंस
इंस्टाग्राम पर फेंस ने बब्बू मान को लिखा है कि वो उसके फैंस हैं। जो गीत लॉन्च किया है उसके बोल भी अच्छे हैं लेकिन टाइटल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कमेंट में लिखा है भाजी प्लीज गाने का टाइटल बदल दो।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इतने लाइक्स, कमेंट
यू ट्यूब पर तीन दिन पहले बब्बू मान ने अपने ऑफिशियल चैनल पर लांच किया। इस गीत को उनके फेंस खूब प्यार दे रहे हैं। यू ट्यूब पर इस गीत पर 5.92 लाख लाइक्स आ चुके हैं और 5923 कमेंट हो चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर बब्बू के इस गीत की एक रील पर 93.8 हजार लाइक्स आए हैं जबकि 6261 लोगों ने कमेंट किया है और 13.3 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है।







