डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: Jalandhar Regional Passport Office (RPO) Closed For Offline Enquiries- दीवाली और त्यौहार के मद्देनजर दो दिन का छुट्टी की घोषणा की गई है। यह घोषणा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जालंधर के रीजनल पासपोर्ट आफिस में हुई है। जालंधर का रीजनल पासपोर्ट दफ्तर मंगलवार और बुधवार दो दिन बंद रहेगा।
जालंधर (Jalandhar) में रीजनल पासपोर्ट अफसर (Regional Passport Officer) ने बताया कि आज और कल दोनों दिनों में खिड़की पर की जाने वाली कोई भी इन्क्वायरी नहीं होगी। हर तरह की ऑफलाइन सेवा बंद रहेगी। जबकि ऑनलाइन सेवा जारी रहेगी। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। एक नोटिस दफ्तर के बाहर भी चस्पा किया गया है।

दो दिन की छुट्टी की नोटिस
रीजनल पासपोर्ट दफ्तर की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर नोटिस देकर छुट्टी की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगर आप पासपोर्ट संबंधी किसी काम के लिए मुख्य पासपोर्ट कार्यालय (RPO/PBO) जाने की योजना बना रहे हैं तो बुधवार तक न आएं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जालंधर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 21 और 22 अक्तूबर को ऑफलाइन सार्वजनिक पूछताछ (Public Enquiries) नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जालंधर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इन दोनों दिन काउंटर पर जाकर की जाने वाली किसी भी तरह की सीधी या ऑफलाइन पूछताछ (जैसे फाइल स्टेटस, सामान्य जानकारी) बंद रहेगी। नोटिस में सभी आवेदकों को यह सलाह दी गई है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार अगली तिथियों पर ही पासपोर्ट कार्यालय (RPO) आने की योजना बनाएं।

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
नोटिस में ऑनलाइन सेवाओं या पूर्व-निर्धारित अपॉइंटमेंट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आवेदकों को भीड़ और असुविधा से बचने के लिए इन दो दिनों में ऑफलाइन पूछताछ के लिए न जाने की सख्त सलाह दी गई है। इसके साथ पासपोर्ट संबंधी ऑनलाइन सेवा जारी रहेगी।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (RPO) ने पासपोर्ट बनवाने के लिए जालंधर आने वाले आवेदकों से आग्रह किया है कि वे इन दो दिन में दफ्तर का विजिट न करें। उन्होंने कहा कि आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपना समय बचाने और अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करें और इन दो दिनों के बाद ही RPO/PBO का रुख करें।






