डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) के SHO पर बड़ी कारवाई सामने आई है। जालंधर के थाना फिल्लौर (Phillaur) के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार पर नाबालिग बेटी और मां से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगने के बाद SHO की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

पंजाब महिला आयोग ने जमकर लताड़ लगाई
ताजा जानकारी के अनुसार, SHO भूषण कुमार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल (Raj Lali Gill) ने जमकर लताड़ लगाई। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SHO को साफ कहा कि मैं इस मामले में इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत का CCTV फुटेज भी चाहिए।
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SHO को कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। ये रेप विक्टिम 14 साल की है और तुम इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। ‘तुम मुझे सुंदर लगती हो’ का क्या मतलब है। ये तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है।
आप मुझे महिला के साल हुई बात का जवाब दो
आप जिस तरह से महिला को बुला रहे हैं, ये बताओ कि आपको ऐसी बातें शोभा देती हैं। आप हंस-हंसकर बाते कर रहे हों। क्या आपका ये हक बनता है। यूनिफॉर्म में हो आप। रिस्पांसिबल हो। वीडियो और ऑडियो में आपकी आवाज है। कितनी देर में पहुंचेगी। ये बातें करने वाली हैं। आप जो भी झूठ बोलते रहो। ये बातें क्यों कि इसका आपके पास कोई जवाब नहीं है।

कमरे में बयान के वक्त बाकी लोग क्यों नहीं थे
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूछा कि जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वहां पर अन्य लोग क्यों नहीं थे।
परिवार के दूसरे लोगों को कमरे में क्यों नहीं बुलाया गया। कमरे में क्या बातें हुईं हैं, मैं उनको भी सुनूंगी। इसके CCTV फुटेज उपलब्ध करवाएगा।
बयान रिकॉर्ड करने के लिए ढंग से बुलाने का तरीका
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SHO को कहा कि किस भी महिला का बयान दर्ज करने के लिए ढंग का तरीका होता है। आप महिला को कहते कि अपना रिश्तेदार लेकर आओ और बयान दर्ज करवाओ।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इतने में बात खत्म हो जाती। मैंने तो रिकॉर्डिंग में सुना है कि आप कह रहे हैं कि कितनी देर में पहुंच रही हो। देख लेते हैं। यूज कर लेते हैं। इन सब बातों का क्या मतलब।
अब जानें क्या है SHO भूषण मामला
जालंधर के थाना फिल्लौर के SHO भूषण कुमार के खिलाफ पुलिस ने महिलाओं से अश्लील बातें करने के मामले में FIR दर्ज की है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए SHO को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है।
महिला कमीशन के सामने अभी तक इस मामले को लेकर दो महिलाएं पेश हो चुकी हैं। पंजाब महिला आयोग ने इस मामले में इन्क्वायरी मार्क करते हुए थाने की CCTV की रिकॉर्डिंग मांगी हैं। इस मसले को फिल्लौर की संस्था लोक इंसाफ मोर्चा के जरनैल सिंह ने उठाया था।






