डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Transfers Posting Police Officers – पंजाब सरकार ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें रोपड़ के डीआईजी पद से सस्पैंड किए गए आईपीएस हरचरण सिंह भुल्लर की जगह नए आईपीएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पंजाब में टैक्स चोरी (Tax Chori) का बड़े रैकेट में CBI की कार्रवाई के बाद रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) को सरकार ने सस्पैंड कर दिया। उनकी जगह अब IPS अधिकारी नानक सिंह को रोपड़ रेंज का DIG लगाया गया है। नानक सिंह अभी बॉर्डर रेंज अमृतसर के DIG थे।

IPS नानक सिंह पहले DIG भी रह चुके
इसके साथ संदीप गोयल को अब बॉर्डर रेंज अमृतसर का DIG लगाया गया है। IPS नानक सिंह पहले पटियाला रेंज के DIG भी रह चुके हैं। उधर, हरचरण सिंह भुल्लर अब ED यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के रडार पर हैं। चंडीगढ़ (Chandigarh) की बुड़ैल जेल में बंद भुल्लर के खिलाफ किसी भी समय इनकम से ज्यादा प्रॉपर्टी बनाने का केस दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
CBI ने 16 अक्टूबर को भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया था। जांच एजेंसी को भुल्लर के घर से सर्च के दौरान साढ़े 7 करोड़ रुपए कैश के अलावा ढाई किलो सोना, 24 महंगी घड़ियां, विदेशी शराब समेत प्रॉपर्टी के तकरीबन 50 दस्तावेज मिले। इनमें कई बेनामी प्रॉपर्टी है।

टैक्स रिटर्न में 18 करोड़ रुपए
भुल्लर ने अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में 18 करोड़ रुपए की सालाना संपत्ति दिखाई है। अब CBI उनकी घोषित प्रॉपर्टी और घर से मिले दस्तावेजों का मिलान कर रही है।
अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिली तो उन पर आपराधिक मामला दर्ज होना तय है। ED भी इस केस पर नजर बनाए हुए हैं। फॉर्म हाउस और घर से विदेशी शराब मिलने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत भी अलग केस दर्ज किया जा चुका है।

इनकम टैक्स रिटर्न में दी डिटेल्स
सस्पेंड हो चुके हरचरण सिंह भुल्लर ने केंद्र सरकार के पास 1 जनवरी, 2025 तक की इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल की थी। इस रिटर्न के अनुसार, उनका मूल वेतन 2,16,600 रुपए प्रतिमाह है। 58% महंगाई भत्ते (DA) के साथ मंथली सैलरी लगभग 3.20 लाख रुपए बनती है।
इनकम टैक्स की स्लैब के हिसाब से सैलरी का लगभग 30% हिस्सा टैक्स में कट जाता है। इस डिडक्शन के बाद भुल्लर का सालाना वेतन तकरीबन 27 लाख रुपए बनता है। रिटर्न में अन्य स्रोतों से 11.44 लाख रुपए की एनुअल इनकम भी दिखाई गई है। इस तरह भुल्लर की कुल सालाना इनकम लगभग 38.44 लाख रुपए बनती है।






