डेली संवाद, कैलिफोर्निया। America: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक भीषण ट्रक दुर्घटना सामने आई है। कैलिफोर्निया (California) में पंजाब के ट्रक ड्राइवर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

हादसा बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इसे अमेरिका में अवैध प्रवासी बताया जा रहा है। जश्नप्रीत पर नशे में वाहन चलाने और लापरवाही से तीन लोगों की मौत का आरोप है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह पंजाब में कहां का रहने वाला हैं।
कैलिफोर्निया के I-10 फ्रीवे पर हुआ हादसा
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा कैलिफोर्निया (California) के I-10 फ्रीवे पर हुआ। जशनप्रीत सिंह का ट्रक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और उसने पहले सड़क के बीच खड़ी छोटी कारों को टक्कर मारी, फिर साइड में खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब दस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अमेरिकी पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ट्रक ड्राइवर के नशे में होने की आशंका है। वर्तमान में आरोपी को सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग की हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ जारी है।
BREAKING 🚨: It’s being confirmed by @BillMelugin_ that the truck driver who killed 3 and injured others in fatal freeway crash in Ontario, CA, is a 21 year old ILLEGAL ALIEN by the name of Jashanpreet Singh, who entered the U.S. illegally, but released by Biden admin in 2022. pic.twitter.com/vZdTzgVktE
— Anthony (@AnthonyCabassa_) October 23, 2025
अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा गया था
विदेशी एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, जशनप्रीत सिंह अवैध तरीके से अमेरिका गया था और यूबा सिटी में रह रहा था। 2022 में उसे कैलिफोर्निया सीमा पर अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया था। अब अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने उसकी हिरासत के लिए औपचारिक अनुरोध दायर किया है।

युवक को हुई थी 45 साल की सजा
इससे पहले 12 अगस्त को लुधियाना के रहने वाले हरजिंदर सिंह द्वारा अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रक का यू-टर्न लेते समय हादसा हुआ था और उसकी गलती की वजह से तीन लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद कोर्ट ने 45 साल की सजा सुनाई हुई है।






