IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मिली जीत, गिल की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज हारा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए।

Daily Samvad
3 Min Read
IND vs AUS 2nd ODI Live Score news
Highlights
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता दूसरा वनडे
  • भारत की शर्मनाक हार
  • मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए

डेली संवाद, नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd ODI Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

265 रनों का टारगेट मिला

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जीत के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 46.2 ओवरों में हासिल कर लिया। मैच में कंगारू टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की।

IND vs AUS 2nd ODI Live Score
IND vs AUS 2nd ODI Live Score

मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली। एडम जम्पा ने चार विकेट लिए।

मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत से अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

Virat Kohli sets unwanted record after duck vs Australia
Virat Kohli sets unwanted record after duck vs Australia

खराब रही भारत की शुरुआत

टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 विकेट 17 रन के स्कोर तक पहुंचने में गिर गए। कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हुए। दोनों का विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिया। इसके बाद रोहित और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 118 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

भारत ने 29.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन रन बना लिए थे। शुरुआत में काफी धीमा खेलने वाले रोहित और अय्यर दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। रोहित मिचेल स्टार्क गेंद पर बड़ा शॉट जमाने की कोशिश में हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। इसके कुछ देर बाद अय्यर भी पवेलियन लौट गए। उनका विकेट एडम जम्पा ने लिया।

Cricketer Shubman Gill
Cricketer Shubman Gill

प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *