डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड ने 2025-26 के नए बैच के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। पार्टी के दौरान, छात्रों ने मॉडलिंग, नृत्य और गायन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया
प्राचार्य डॉ. रोहन शर्मा ने छात्रों को दिए गए विभिन्न टैग्स की भी घोषणा की। जिसमें बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रभजोत सिंह और एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा अनमोल, मिस्टर और मिस फ्रेशर बने, जबकि एमएलएस प्रथम वर्ष के छात्र वानी अरकान और बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा नैना को मिस्टर प्रिंस और मिस प्रिंसेस का खिताब मिला।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र आकाश को मिस्टर हैंडसम और बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा किरणजोत कौर को मिस चार्मिंग का खिताब मिला। कुल मिलाकर, छात्रों ने पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। प्राचार्य डॉ. रोहन शर्मा ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।






