Punjab: पंजाब में CBI ने फिर मारा छापा, DIG रिश्वत केस में कई पुलिस अफसर, GST अफसर और कारोबारी रडार पर

पंजाब के सस्पैंड डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की कोठी में आज सीबीआई की टीम ने फिर से छापा मारा। रिश्वत केस में गिरफ्तार किए गए डीआईजी की घर से कई दस्तावेज बरामद करने के लिए सीबीआई ने फिर से छापा मारा है

Daily Samvad
7 Min Read
CBI Raid
Highlights
  • पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के घर छापा
  • GST चोरी से जुड़ा है सारा मामला, CBI की जांच तेज
  • मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना और जालंधर के अफसर रडार पर

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar Bribery Case CBI Raid News: पंजाब में सीबीआई (CBI) सक्रिय हो गई है। सीबीआई की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सीबीआई की टीम आज फिर से चंडीगढ़ में आईपीएस के घर छापा मारा। ये वहीं आईपीएस अफसर है, जिसे रिश्वत के केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। घर में दोपहर से अभी तक रेड चल रही है।

जानकारी के मुताबिक रिश्वत केस में पकड़े पंजाब (Punjab) के DIG हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) के घर 8 दिन बाद दोबारा CBI की टीम ने छापा मारा है। दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली नंबर की गाड़ी में सीबीआई के 11 अधिकारी आए। तब से सीबीआई की टीम डीआईजी का घर खंगालने में जुटी है। फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

DIG Harcharan Singh Bhullar
DIG Harcharan Singh Bhullar

कई दस्तावेज की तलाश

बताया जा रहा है कि CBI को सूचना मिली है कि सस्पैंड हो चुके डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर में अभी भी कुछ कागजात पड़े हैं, जिन्हें बरामद किया जाना है। इससे पहले CBI की तरफ से उनके घर 7.50 करोड़ कैश, कुछ जायदाद के कागजात, महंगी घड़ियां और शराब बरामद हुई थी। इसके अलावा उनके बैंक के एक लॉकर से कुछ जमीन के कागज और सोना बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

आपको बता दें कि CBI ने DIG भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) और उनके एजेंट कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर CBI ने साथ जाकर DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

पुलिस अफसर सीबीआई की रडार पर

आरोपी कृष्नु ही DIG हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह DIG का प्राइवेट आदमी है। चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट ने दोनों को 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। DIG को सरकार सस्पेंड कर चुकी है। इसे लेकर कई और पुलिस अफसर सीबीआई की रडार पर हैं।

DIG के घर में अबतक क्या मिला?

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) की चंडीगढ़ के सेक्टर-40 वाली कोठी से CBI को 7.50 करोड़ कैश मिला। 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों को रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।

5 लाख से महंगी रोलेक्स-राडो की घड़ियां

DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कई एकड़ जमीन जायदाद बनाई है। घर से 7.50 करोड़ नगद, ढाई किलो सोना, रोलेक्स और राडो कंपनी की बेशकीमती घड़ियां, 50 प्रॉपर्टी के कागजात के अलावा बैंक लाकर की चाबियां भी मिलीं हैं। उनके घर से मिली घड़ियों में से एक की शुरुआती कीमत ही 2 से 5 लाख है।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) मंहगी शराब का शौक रखते थे। महंगी शराब का जखीरा लुधियाना के समराला में स्थित फार्म हाउस से मिला है। CBI ने शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं। इनमें से कुछ की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा है। इसके साथ कोठी से करीब ढाई किलो सोना भी बरामद हुआ है।

मुझे झूठा फंसाया गया – डीआईजी

चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेश होने के दौरान DIG हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) ने कहा- ‘सभी आरोप झूठे हैं, यह बात वे अदालत में साबित करेंगे। कोर्ट इंसाफ करेगा। हर चीज का जवाब देंगे। मेरे पास वो केस ही नहीं था। मैं कौन होता हूं मांगने वाला।’ फिलहाल इस मामले में अभी कई अफसरों के घर कार्रवाई हो सकती है।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

तीन जिलों के पुलिस अफसरों की जांच

बताया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) के इस रैकेट में तीन जिलों के बड़े पुलिस अफसर संलिप्त हैं। सूत्र बताते हैं कि डीएसपी स्तर के कुछ अधिकारी इस पूरे प्रकरण में शामिल हैं। जिसे लेकर सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस केस में पुलिस अफसर, जीएसटी के अफसर और कई कारोबारी की संगठित टीम है।

टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला

आपको बता दें कि ये पूरा मामला पंजाब में बड़े स्तर पर हो रहे टैक्स चोरी से भी जुड़ा है। पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में बड़े स्तर पर टैक्स की चोरी की जा रही है। यही नहीं, बिना बिल के करोड़ों रुपए के माल एक शहर से दूसरे शहर में जा रहा है, हिमाचल और जम्मू भेजा जा रहा है, लेकिन इसकी कोई चेकिंग नहीं होती है।

GST Scam
GST Scam

सूत्र बताते हैं कि इस समय पंजाब में 27 पासर सक्रिय हैं। जो बिना बिन के ही 200 से 250 ट्रक माल रोज पास करवाते हैं। इसमें स्टेट जीएसटी के साथ साथ सैंट्रल जीएसटी के कुछ अफसर की भी मिलीभगत सामने आई है। सीबीआई पंजाब के तीन शहरों में छानबीन कर रही है। पता चला है कि मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना और जालंधर के कुछ कारोबारी और अफसर इसमें शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *