Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त वरिष्ठ वाइस चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन और सदस्यों ने संभाला पदभार

Daily Samvad
2 Min Read
Newly appointed Senior Vice Chairperson, Vice Chairperson and members of PSWC assume charge
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग (PSWC) की नवनियुक्त वरिष्ठ वायस चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन और दस सदस्यों ने आज विधिवत रूप से अपना पदभार संभाल लिया।

नवनियुक्त सदस्यों ने अपना पदभार संभाला

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल (Raj Lali Gill) ने बताया कि जिला बठिंडा की रुपिंदर कौर गिल ने वरिष्ठ वाइस चेयरपर्सन और अजनाला की गीता गिल ने वाइस चेयरपर्सन के रूप में आज अपना पदभार ग्रहण किया है।

Punjab Women's Commission Chairperson Raj Lali Gill
Punjab Women’s Commission Chairperson Raj Lali Gill

उन्होंने बताया कि इनके साथ ही आयोग के 10 नवनियुक्त सदस्यों ने भी आज अपना पदभार संभाला। इनमें शामिल है, जिला होशियारपुर से श्रीमती नवजोत कौर, जिला जालंधर से श्रीमती कृष्णा देवी, जिला बठिंडा से श्रीमती जसविंदर कौर, जिला लुधियाना से श्रीमती अजींदरपाल कौर, जिला मोहाली से श्रीमती स्वरनजीत कौर, जिला बठिंडा से श्रीमती सुनीता रानी, जिला अमृतसर से श्रीमती सुखबीर कौर, जिला पठानकोट से श्रीमती रेखा मनी शर्मा, जिला पटियाला से श्रीमती वीरपाल कौर चहल, और जिला लुधियाना से श्रीमती अमृत पुरी शामिल हैं।

चेयरपर्सन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी

इस अवसर पर राज लाली गिल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करते हुए प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि महिला आयोग प्रदेश में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *