डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar SHO Bhushan Kumar POCSO Act Case Attempt On Rape Victim Child: जालंधर में युवतियों से गंदी बात करने और नाबालिग रेप पीड़िता को चूमने की कोशिश करने वाले सस्पैंड चल रहे SHO भूषण कुमार के खिलाफ पाक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल भूषण कुमार अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के फिल्लौर थाने से सस्पैंड हुए SHO भूषण कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगा दिया गया है। सस्पैंड SHO भूषण पर आरोप है कि उसने रेप पीड़ित बच्ची को कहा था कि तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो। उसे चूमने की भी कोशिश की गई।

महिलाओं से गंदी बात
आपको बता दें कि महिलाओं से गंदी बातें करने के चलते SHO भूषण कुमार को पहले सस्पेंड करने के बाद लाइन हाजिर किया जा चुका है। इसके बाद FIR दर्ज की गई थी। महिला आयोग ने भी SHO भूषण कुमार को खूब लताड़ लगाई थी।
SSP ने जांच के लिए दिए आदेश
जालंधर के SSP नरिंदर पाल सिंह ने जांच के लिए ASP मनजीत कौर के सुपरविजन में बनाई गई आईपीएस की जांच रिपोर्ट पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेज दी है। बता दें कि 9 अक्टूबर को रेप पीड़िता बच्ची की मां शिकायत लेकर थाना फिल्लौर पहुंची थी।

पुलिस थाने पहुंची महिला का आरोप है कि इसके बाद SHO भूषण कुमार ने उसके साथ भद्दी और गंदी बातें की। उसे अकेले मिलने के लिए कहा। बेटी के साथ भी गलत बातें की। थाने में ही एक अलग कमरे में ले जाकर उसकी बेटी के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की।
महिला आयोग ने लगाई थी फटकार
आपको बता दें कि दो दिन पहले चंडीगढ़ बुलाकर थाना फिल्लौर के सस्पेंड SHO भूषण कुमार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने जमकर लताड़ लगाई थी। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SHO को साफ कहा था कि मैं इस मामले में इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत का CCTV फुटेज भी चाहिए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SHO को कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। ये रेप विक्टिम 14 साल की है और तुम इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। ‘तुम मुझे सुंदर लगती हो’ का क्या मतलब है। ये तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है।

जाने पूरा मामला
24 अगस्त को फिल्लौर एरिया की रहने वाली पहली पीड़िता थाने में आई। उसने शिकायत दी कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने रेप किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि SHO ने इस केस में FIR करने की बजाय उसी से गंदी बातें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।
केस दर्ज न होने पर वह उसे बार-बार बुलाने लगा। अकेले आने को कहने लगा। मैं तंग आकर लोक इंसाफ मंच से मिली और मामले को महिला कमीशन के ध्यान में लाया गया। इसके बाद कमीशन ने संज्ञान लेते हुए एसएचओ को लाइन हाजिर करवा दिया।

लोक इंसाफ मंच से मिली पीड़िता
12 अक्तूबर को दूसरी पीड़िता लोक इंसाफ मंच के सदस्यों से मिली और अपनी समस्या बताई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ भी SHO ने गलत व्यवहार किया। उसे अपने कमरे में अकेले बुलाया। वह भी अपनी किसी शिकायत के लिए एक बार थाने गई थी।
इसके बाद से SHO ने नंबर निकालकर उसे फोन करना शुरू कर दिया। वह इतना तंग आ गई कि घर तक छोड़ दिया। परिवार ने कई बार कहा कि बेटी विदेश चली गई है, लेकिन मेरा पीछा नहीं छोड़ा।







