डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में चल रहे देह व्यापार धंधा का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल, अमृतसर में कल रात पुलिस ने एक होटल में छापा मारा है, जहा पुलिस ने होटल से मैनेजर और युवतियों को गिरफ्तार किया है।
होटल से युवतियां और मैनेजर को पकड़ा
अमृतसर (Amritsar) के श्री दरबार साहिब के पास कहिआ वाला बाजार में स्थित BR होटल में बीती रात पुलिस ने छापा (Police Raid) मारकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार युवतियों और होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात अचानक रेड की, जिसके बाद वहां से आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद चार लड़कियों और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।
होटल में गैरकानूनी गतिविधियां हो रही
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दरबार साहिब के पास कहिआ वाला बाजार में स्थित बी.आर. होटल में संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं और वहां गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर होटल पर छापा मारा गया। पुलिस को मौके से कई अहम सबूत भी मिले हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मौके से कई अहम सबूत भी मिले
बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि चारों युवतियों और होटल मैनेजर को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अब होटल के मालिक और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी कर रही है।






