डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल हलके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगने जा रहा है। भाजपा का एक मौजूदा पार्षद आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने जा रहा है।
भाजपा पार्षद AAP में शामिल होगा
जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलके में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रभारी नितिन कोहली भाजपा को बड़ा झटका देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद भाजपा का एक पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जालंधर वार्ड 12 से भाजपा के पार्षद शिवम शर्मा पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। शिवम शर्मा को नितिन कोहली आम आदमी पार्टी में लेकर आ रहे हैं।

पार्षदों में हलचल
इस संबंध में भाजपा पार्षद शिवम शर्मा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई। फिलहाल जालंधर के पार्षदों में हलचल मची हुई है।

काकू अहलूवालिया की भूमिका
भाजपा के पार्षद शिवम शर्मा को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवाने के पीछे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता काकू अहलूवालिया का अहम योगदान है।
काकू अहलूवालिया ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवम शर्मा कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे।






