डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में फिरौती के लिए गोलीबारी करना आम बात होती जा रही है। एक ऐसा ही मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) में हुआ है। गुरदासपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। दरअसल, यहां पर लाखों रुपये की फिरौती को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चली है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) के कस्बा कलानौर में एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग को लेकर गैंगस्टरों द्वारा उसके अस्पताल के बाहर दूसरी बार अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गोलियां चलने से अस्पताल के बाहर हंगामा मच गया।

गैंगस्टर अस्पताल के बाहर गोलियां चलाई
हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी गैंगस्टर अस्पताल के बाहर गोलियां चला चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की FIR दर्ज करते हुए डॉक्टर को सुरक्षा के तौर पर दो गनमैन उपलब्ध करवाए थे, लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टरों ने दोबारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी देते हुए श्री राम हॉस्पिटल के मालिक डॉ. रमेश्वर सैनी ने बताया कि कुछ समय पहले भी गैंगस्टरों ने अस्पताल पर चार गोलियां चलाकर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद गैंगस्टरों की ओर से उसे फोन पर धमकी भरी कॉलें भी आती रहीं, जिनके नंबर बाद में उसने ब्लॉक कर दिए।

सुरक्षा हेतु दो गनमैन दिए
डॉ. सैनी ने बताया कि उसे पुलिस ने सुरक्षा हेतु दो गनमैन दिए हुए हैं। लेकिन बीती रात जब वह अपने गनमैन के साथ घर गया हुआ था, तभी दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक ने अस्पताल के गेट के पास खड़ी उसकी किया कार पर करीब 6 राउंड फायर किए। मौके से पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
डॉक्टर ने अपील की
डॉक्टर का कहना है कि वह गरीब और साधारण मरीजों को 10-10 रुपये में दवाइयां देता है, ऐसे में वह करोड़ों की फिरौती कहाँ से लाकर दे सकता है? उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Govt) और DGP से अपील की है कि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गुरविंदर सिंह, थाना कलानौर की एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों की तलाश में विशेष टीमें लगा दी गई हैं। इस मामले में जब एसएसपी गुरदासपुर आदित्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, डॉक्टर को सुरक्षा दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







