Punjab: पंजाब में RDX के साथ आतंकी गिरफ्तार, कई शहरों में बम ब्लास्ट की थी योजना

पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी, निवासी गांव कोटला तरखाना, अमृतसर के रूप में हुई है

Daily Samvad
4 Min Read
Key operator of terrorist module arrested in Amritsar
Highlights
  • पंजाब में कुख्यात आतंकी गिरफ्तार
  • आतंकी के पास से मिला RDX और हथियार
  • पाकिस्तान समर्थिक आतंकी संगठन का मैंबर

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann)के निर्देशों के तहत पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर (Amritsar) ने एक आतंकवादी मॉड्यूल के मुख्य संचालक को गिरफ्तार किया है।

पंजाब (Punjab) पुलिस के मुताबिक कब्जे से लगभग 2.5-2.5 किलोग्राम वज़न वाले दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs), जो हाई-ग्रेड आरडीएक्स से धातु के कन्टेनरों में पैक किए गए थे और धमाके के लिये टाइमरों से लैस थे, तथा एक आधुनिक .30 बोर पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

Gaurav Yadav IPS DGP Punjab
Gaurav Yadav IPS DGP Punjab

2025 में रिहा किया गया

यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी, निवासी गांव कोटला तरखाना, अमृतसर के रूप में हुई है।

यह व्यक्ति आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है और इसके खिलाफ थाना सदर बटाला और कलानौर में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरदासपुर और अमृतसर की जेलों में लगभग डेढ़ साल की सज़ा पूरी करने के बाद इसे फरवरी 2025 में रिहा किया गया था और जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।

पाकिस्तान में मास्टरमाइंड

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह आरोपी आर्मेनिया, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में स्थित अपने हैंडलरों के निर्देशों पर काम कर रहा था, जिन्हें एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान-स्थित मास्टरमाइंड से आदेश मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि इस मामले के अन्य संबंधों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है। इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी को गिरफ्तार किया।

Firing
Firing

.30 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद

आतंकी के पास से .30 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। आरोपी के खुलासे पर गांव कोटला तरखाना क्षेत्र से दो आइइडीज़ भी बरामद की गईं, जो हाई-ग्रेड आरडीएक्स से धातु के कन्टेनरों में पैक की गयी थीं और धमाके के लिये टाइमरों से लैस थीं।

अजनाला सेक्टर में ड्रोन के जरिए भेजी

एआईजी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि लगभग दो हफ्ते पहले, जब्त की गयी यह खेप पाकिस्तान-आधारित हैंडलर द्वारा अजनाला सेक्टर में ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। गिरफ्तार व्यक्ति ने यह खेप प्राप्त कर अपने गांव कोटला तरखाना के पास एक नहर के किनारे छिपा दी थी।

उसके हैंडलरों ने उसे सतर्क रहने और इन आइइडीज़ को इच्छित प्रयोग के लिये किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने के लिए अगले आदेशों की प्रतीक्षा करने को कहा था।

FIR
FIR

अमृतसर में FIR दर्ज

इस संबंध में एफआईआर नंबर 63, दिनांक 25.10.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5, तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 61(2) के तहत थाना एसएसओसी अमृतसर में दर्ज की गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *